Indian Railways has given the green signal to run four Festwill trains for the comfortable journey of passengers on Diwali and Chhath Puja. Railways will run the trains. Passengers will not be able to travel without reservation in trains running as a public before the Corona period. These will have two trains daily and two weekly. The operation of trains will start from November 10 and will continue till November 30.
भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए चार फेस्टविल ट्रेनें चलाने की हरी झंडी दे दी है। रेलवे जनसाधारण ट्रेनों को चलाएगा। कोरोना काल से पहले जनसाधारण के तौर पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री बिना आरक्षण के सफर नहीं कर सकेंगे। इनमें दो ट्रेनें रोजाना और दो साप्ताहिक होंगी। ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से शुरु होकर 30 नवंबर तक रहेगा।
#IndianRailway #IRCTC # FestivalTrains